खरीक थाने की पुलिस द्वारा बगरी के फरार आरोपी बमबम यादव के घर पर शनिवार को इश्तेहार चिपका दिया गया। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते माह बगरी गांव में वे मारपीट मामले में वह आरोपी हैं। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज है। न्यायालय के आदेश बाबजूद भी वह समर्पन नहीं कर रहा है। समर्पण नहीं करता है तो कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।