शहर के शाहबाद रोड पर गणेश पांडाल में सो रहे तीन जनों के मोबाइल अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया पीड़ितों ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी है।पाडाल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध नजर आ रहा है पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस के अनुसार शाहबाद रोड पर गणेश पांडाल पर झांकी लगी हुई थी जहां पर पांडाल में समिति के युवक सोते हैं ।इसी दौरान चोटी हुई।