नगर पालिक निगगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 44 में भूमि स्वामी के सहमति के बिना पार्षद व ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण कर दिया गया। भूमि स्वामी को जब इस बात की जानकारी लगी तब उसके द्वारा जिला कलेक्टर व कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराकर मामले की जांच करने की मांग की है पीड़ित दलसिंगार राम शर्मा ने बताया कि तेलाई ग्राम में खसरा नंबर 59 जमीन 0.02 हेक्टर में भूम