Download Now Banner

This browser does not support the video element.

नवाबगंज: जैदपुर में 12 रबी अव्वल पर रोशनी से जगमगाया कस्बा, मदीना मस्जिद व मक्का के रोजे की प्रतिकृतियां रहीं आकर्षण का केंद्र

Nawabganj, Barabanki | Sep 7, 2025
जैदपुर कस्बे में 12 रबी अव्वल के दूसरे दिन शनिवार व रविवार की रात 10 बजे से भव्य रोशनी का आयोजन कर मदीना मस्जिद और मक्का के रोजे की प्रतिकृतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। कस्बे में जगह-जगह शबील का इंतजाम किया गया। मोहल्ला वसी नगर में सभासद निजामुद्दीन शाह ने मटर और पानी का वितरण किया। दूर-दराज से आए मेहमानों का स्वागत किया गया।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us