देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशिभूषण लाल सुशील ने जनपद का एक दिवसीय दौरा किया। उन्होंने बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने तटबंधों के कटान रोधी कार्यों का जायजा लिया। बाढ़ खंड के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि सभी कटान रोधी कार्य समय से पूरे हो गए हैं। आयुक्त ने संवेदनशील तटबंधों की निरंतर निगरानी के आदेश दिए।