थाना लार्डगंज में मेडिकल काॅलेज से सूचना मिली कि यादव कालोनी कछपुरा ब्रिज के पास गिरने से चोटें आने से 108 एम्बुलेंस के चालक द्वारा घायल अज्ञात युवक उम्र लगभग 30 वर्ष को भर्ती कराया गया था दौरान उपचार के आज सुबह अज्ञात पुरूष की मृत्यु हो गयी सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।