जिले में हो रही बारिश के चलते एक राज्य तथा तीन ग्रामीण मार्ग बंद हैं। इनमें रामनगर-भंडारपानी राज्य मार्ग तथा अंबेडकर-रिखोली, भल्यूटी-भद्यूनी, खैरना बेतालघाट ग्रामीण मार्ग बंद है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से शुक्रवार छह बजे मिली जानकारी के अनुसार सभी मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।