जमींदोज हुए मकान का सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज ने पीड़ित को दो लाख 35 हजार का चैक सौंपा।ककोड क्षेत्र के गाँव नगला गोविंदपुर में लगातार बरसात के चलते बीते तीन तारीख मे देर रात को 10 बजे दो मंज़िला मकान ज़मींदोज हो गया था। मकान के मलबे में दबने के कारण नो पशुओं की मौत हो गई थी।