थाना दुर्गागंज क्षेत्र के जद्दूपुर निवासी सुनील कुमार यादव को पुलिस ने पत्नी अन्नु की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। अन्नु (38) ने 10 अप्रैल 2025 को ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर तालाब में कूदकर जान दे दी थी। परिजनों की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र दिए जाने पर आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।