गुना जिले में खरीफ फसलों में किसानों को खाद की आवश्यकता है। 21 अप्रैल को कुंभराज सरकारी खाद वितरण केंद्र के वीडियो वायरल हुए है। जिसमें किसानों की लंबी कतार बरसते पानी में दिखाई दे रही है। लोग छाता लगाकर खड़े नजर आ रहे है। कुंभराज तहसीलडर मौके पर पहुंचे 6 लाइन लगवा कर महिला पुरुष किसानों को व्यवस्थित किया। और 6 काउंटर चालू कर कर खाद वितरण कराया।