थाना महोबकंठ की पुलिस टीम ने शुक्रवार को वांछित अभियुक्त नीलम अहिरवार उर्फ अरुण कुमार पुत्र सरजू अहिरवार, उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम चमर्रा को ग्राम टिकरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना महोबकंठ में मुकदमा अपराध संख्या 146/2025 धारा 75(2), 351(3), 352 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।