सुजानगढ़। डेढ़ लाख रुपए नगद एवं सोने की चूड़ियां चुराने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम करीब सात बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि गत 6 अगस्त को सुजानगढ़ निवासी सांवरमल सोनी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी दुकान से 50 ग्राम वजन की चार सोने की चूड़ियां एवं डेढ़ लाख रुपए कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया।