नीमच जिले की जीरन तहसील के मालिया गांव के किसान अपनी खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर नीमच कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धारवे को ज्ञापन दिया। किसानों ने बताया कि ज़्यादा बारिश और 'पीला मोज़ेक' रोग लगने से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। इससे फसल में फली नहीं आ रही हैं। किसानों ने खराब पौधों को भी दिखाया।