मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम मे शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गाँव के कटाव पीड़ितों के बीच गृह क्षति अनुदान राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जवइनिया गाँव मे गंगा के कटाव से प्रभावित 187 लाभार्थियों के बैंक खाते में 2 करोड़ 24 लाख 40 हजार रुपये की राशि चेक के माध्यम से डाली गई। 187 लाभार्थी परिवारों में इस वर्ष के 182