चिड़ावा थाना क्षेत्र के निजामपुरा-ओजटू गांव में जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित जोगेंद्र पुत्र इंद्राज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की बुधवार को वह अपने घर से ओजटू में दुकान पर सामान लेने गया था। वहां पहले से मौजूद सुनील उर्फ कजौड़़ से उसकी कहासुनी हो गई और आरोपी ने उसपर हमला कर दिया।