थाना अवागढ़ क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव चोरठारा अस्पताल के समीप शनिवार सुबह टैक्सी स्विफ्ट डिजायर कार को अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी कार चालक अजय नि.दतौली जनपद कासगंज गांव गुलावपुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति सहित दोनों की मौत हो गई कार सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। कर सवार दिल्ली से वापस सवार होकर लौट रहे थे अपने अपने घर।