सादड़ी में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बुधवार शाम 5 बजे धार्मिक उत्साह का माहौल रहा। वाराह अवतार मंदिर से 15 कुलदेवों की शोभायात्रा निकाली गई। ये यात्रा मैन बाजार मंदिर से प्रारंभ होकर वाकल माताजी मंदिर होते हुए मामाजी घाट तक पहुंची। मामाजी घाट पर सभी मंदिरों के पुजारियों ने एक साथ देव प्रतिमाओं का स्नान कराया।