जिला मुख्यालय कोंडागांव अंतर्गत भेलवापदर वार्ड में आज सुबह एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान मनसुख बघेल पिता मोहन बघेल उम्र 43 वर्ष के रूप में की गई हैं। सूत्रों के अनुसार मनसुख बघेल कल अपने परिवार के साथ नवाखाई का त्यौहार मनाया था, इस दौरान उसने शराब का भी सेवन कर रखा था। वहीं रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गया