सागर की गौरझामर थाना पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो पकड़ी है। गाड़ी से 8 पेटी शराब जब्त की गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने शराब और कार जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगवारा-भजिया भटार रोड से एक बगैर नंबर की सफेद कलर की बोलेरो आ रही है ।