बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल होने का आरोप लगा है। भाजपा ने बुधवार की घटना के बाद कई थानों में शिकायत दर्ज कराई। दरभंगा में बुधवार को कांग्रेस और RJD नेताओं के नेतृत्व में यात्रा के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक व्यक्ति मंच से अपशब्द कहता दिखा।