प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जहां पूरा प्रदेश त्रस्त है वहीं नूरपुर क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है।तहसीलदार नूरपुर राधिका सैनी ने मंगलवार 4 बजे कहा कि प्रशासन विधानसभा में हर जगह पर होने जा रहे नुकसान को लेकर नजर बनाए हुए है।उसने कहा कि जहां भी मदद की दरकार है प्रशासन वहां मदद करेगा।