एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि दिनांक 05-02-2025 को थाना बद्दी के अन्तर्गत प्रोस्पेरिटी 6 फार्मा सिऊटिक्स थाना कम्पनी में ठेकेदार की लेबर का काम करने वाली लड़की प्रिया पुत्री राजेश कुमार निवासी लखीमपुर खिरी उ०प्र० को लिफ्ट की चपेट में आने के कारण काफ़ी चोटें आईं और मौका पर ही मृत्यु हो गई । यह हादसा कम्पनी प्रबंधन