मऊ जिले के रानीपुर ब्लॉक में बुधवार को 2 बजे ग्रामीणों ने सड़क की दुर्दशा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। फतेहपुर से दतौली शमशाबाद तक का चार किलोमीटर का मार्ग पिछले दस वर्षों से जर्जर स्थिति में है।इस मार्ग पर दो फुट तक गहरे गड्ढे बन चुके हैं। यह मार्ग फतेहपुर, कयार, लोहर, बरियासन, फुटहा, दतौली, बोझवा और भैरवा गांव के लोगों का प्रमुख रास्ता है।