मप्र के मुखीया के गृह जिले की खाचरोद तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दुर चम्बल चाम्बला नदी त्रिवेणी संगम किनारे बसा गांव मगदनी में नवग्रह शनि मंदिर स्थित है चम्बल, चाम्बला नदीयों का संगम स्थल त्रिवेणी जहां पर भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि ने तपस्या करी थी। महर्षि जमदग्नि भगवान विष्णु के अवतार परशुराम के पिता थे जिन्होंने यहां पर तपस्या करी थी।