किन्नौर भाजपा के ज़िला प्रवक्ता महेश नेगी ने रिकांग पिओ में वीरवार दोपहर 2:20 बजे के आसपास कहा कि केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ज़िला के अंदर तानाशाह वाली राजनीति कर रहें है।मंत्री JS नेगी ने अपने काफ़िले के आवाजाही के दौरान आई दिक्क़त के चलते क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ समीप सड़क पर फ्लेक्सीबल ट्रेफिक पोस्ट लगवाए गए है।जिसकारण लोगों को दिक्क़ते पैश आ रही है।