सायरा पं.स.स. वार्ड संख्या 6 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा कुमारी गरासिया ने भाजपा की चुन्नी बाई को 938 मतों से हराया। गंगा कुमारी गरासिया को 1683 वोट मिले, जबकि चुन्नी बाई को 745 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी IAS शुभम भैसारे ने गंगा कुमारी गरासिया को शपथ दिलाई।