बीआरओ,दारमा दीलिंग सेवा समिति और ग्राम दर के ग्रामीणों की हुई संयुक्त बैठक हुई। जिसमें बीआरओ के अधिकारियों ने बताया नए सर्वे के बाद ही आपदा ग्रस्त सड़क का रोकथाम का कार्य होगा। दारमा घाटी के चीन सीमा को जोड़ने वाली सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सड़क सोबला ढाकर सड़क के ग्राम दर के घटखोला की 800 मीटर सड़क बन्द होने से लोग परेशान होते है।