शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव स्थित एक कृषि फार्म पर मंगलवार को 17 वर्षीय किशोर की हाइटेंशन लाइन के करंट से मौत हो गई। मृतक शहर के छोटा लुहारपुरा का रहने वाला था, जिसे एक ठेकेदार मजदूरी कराने अपने साथ लेकर गया था। जानकारी के अनुसार, आयुष गौड पुत्र मनोज गौड टीन शेड लगाने के लिए मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसने लोहे का पाइप उठाया था।