भैंसदेही आठनेर रोड़ पर स्थित गुदगांव के समीप अनियंत्रित होकर बोलेरो रोड़ किनारे खड़े पेड़ से टकराई जिसमें बोलेरो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी अनुसार आठनेर से गुदगांव की ओर आ रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो वहान एक टरनिग में अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई वहान छतिग्रष्त होने के साथ चालक घायल हो गया वहान चालक चिल्कापुर निवासी हैं।