ग्राम बिल्वारोड के बैडीपुरा में इंदिरा सागर नहर के उपर विधायक निधि से लोहे का पुल स्वीकृत किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार राजपुर विधायक बाला बच्चन के द्वारा विधायक निधि से इंदिरा सागर नहर पर ग्राम पंचायत बिल्वारोड के बैडीपूरा में लोहे का पुल ब्रिज बनाने के लिए राशि स्वीकृत किया गया है जिसका ग्रामीण भीकाजी पटेल के द्वारा अरदास करके भूमिपूजन किया गया है।