रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के साडम गांव में दिव्यांगजनों की मदद के लिए विशेष पहल की गई। यहां जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए, जिससे उनकी जिंदगी आसान बन सके। बुधवार को साडम गांव में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी मुकेश खरवार और प्रमिला देवी ने दिव्यांग लाभुकों के बीच विभिन्न सहायक उपकरणों का वितरण किया।