बुधवार को शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार नहर में लकड़ी पकडते समय दो युवक यमुना में बह गए थे। जिनके बाद उनकी तलाश प्रशासन कर रहा था। आज एक का शव बल्ले वाला के पास झाड़ियां में फंसा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस में सबको कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की है।