बडवानी शहर के झामरिया गार्डन के पास स्थिति एक किसान के खेत से एक अजगर को रेस्क्यू करने का मामला सामने आया है जहां आज सोमवार को किसान जगदीश मुकाती के खेत से वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है,वन विभाग अधिकारी गजेन्द्र सिंह बामनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि झामरिया गार्डन के पास लगे किसान जगदीश मुकाती के खेत से पकड़ा है।