ढिगाल में शनिवार को अमर शहीद अजय सिंह चौधरी का शहादत दिवस समारोह बड़े ही श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चिकित्सा मंत्री व नवलगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा शामिल हुए। उन्होंने शहीद अजय सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों के त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता।