भाजपा मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय ने कहा कि नक्सलवाद की समस्या समापन की ओर है उद्योग के क्षेत्र में हमारा छत्तीसगढ़ बस्तर नए कदमों की ओर और नए सोपान तय कर रहा है बस्तर में रेल विस्तार व रावघाट परियोजना को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है बस्तर में 38 कंपनियों को उद्योग लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है हॉस्पिटल-होटल है जिससे बस्तर की सूरत बदलने वाली है...