सतना मे बारिश के मौसम मे जिला अस्पताल मे मरीज व परिजन पीने के पानी को लेकर न सिर्फ परेशान हैं बल्कि भटकने को मजबूर हैं । पीने के पानी के लिए परेशान मरीज परिजनों ने शुक्रवार रात 10 बजे बताया कि सुबह से जिला अस्पताल में पानी नहीं है, सभी मरीज परिजन बाहर से पानी लाकर काम चला रहे हैं । निरंकुश जिला अस्पताल प्रबंधन बुनियादी जरूरत पानी को मुहैया नहीं करा रहा है ।