विंध्याचल में दूधनाथ तिराहा से शिवपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेज गति से शुरू हो गई है। नवरात्र में भक्तों को कोई परेशानी आने जाने में नहीं होगी। सड़क चौड़ीकरण से जाम की समस्या भी खत्म होगी। जेसीबी से मिट्टी खोदकर पटरिया को सड़क में मिलाया जा रहा है। गिट्टी और मिट्टी डालकर गड्ढों को समतल किया जा रहा है।