सैहला गांव में डेरे जलमग्न ,सैहला गांव में मारकंडा नदी ने कई डेरो को अपनी चपेट में ले लिया । जहां से स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली से उन्हें सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया । स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार मारकंडा नदी में काफी तेज बहाव से काफी पानी आया है। ये डेरे सैहला गांव से आगे मारकंडा नदी के नजदीक स्थित है।