22 अगस्त दिन शुक्रवार दोपहर 3:30 प्रसूता महिला को रात 12:00 बजे एडमिट कराया गया महिला तब तक ठीक थी ।बच्चों के पैदा होने के बाद हालत खराब होते गए ब्लीडिंग ज्यादा होने से महिला की मौत। पति का कहना कि अगर मेरी मैडम को सही समय पर इलाज मिल जाता तो मेरी मैडम को कुछ नहीं होता ।हालत ज्यादा खराब होने लगे तो अस्पताल प्रशासन बोला ले जाओ एसएमएस पति ने पूछा क्यों।