शाजापुर नगर पालिका शहर वासियों को एक नई सौगात देते हुए 6 इलेक्ट्रिक कचरा वाहन की शनिवार से शुरुआत की नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष प्रेम जैन के द्वारा विधि विधान से पूजा कर इन्हें रवाना किया गया।जिससे उन रह वासियों को फायदा पहुंचेगा जिनके मकान सकड़ी गली मोहल्ले में है यह वाहन छोटे हैं जो कि कम से कम जगह में जाकर कचरा संग्रहण करेंगे यह समस्या बहुत पुरानी थी ।