खुसरूपुर मियां टोली मोहल्ला में एक छोटा बच्चा भटक कर पहुंच गया है। जैसे ही ग्रामीणों की नजर पड़ी ग्रामीणों ने उस छोटा बच्चा से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम मुस्सू,घर गोसाई,पिता का नाम रवि यादव, मां का नाम पूजा बता रहा है। ग्रामीणों को पते की जानकारी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने बच्चा को खुसरूपुर थाना को सौंप दिया है। पुलिस परिजन का पता लगाने में जुटी है।