ढोलना कोतवाली पुलिस ने दो वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए पहले वारंटी आरोपी का नाम तुलसीराम पुत्र मोहनलाल निवासी गांव पर बरखुद्दारपुर है। वारंटी आरोपी धोखाधड़ी के मामले में वारंटी चल रहा था। वहीं दूसरे वारंटी आरोपी का नाम अमर सिंह पुत्र चिरंजीलाल निवासी गांव महावर है आरोपी आबकारी अधिनियम के मामले में वारंटी चल रहा था।