तीसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता खुर्द गांव में शौच के लिए गए किशोर की JCB से खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शाम 7 बजे किशोर को गड्ढे से बाहर निकाला। मृतक पिंडौता खुर्द गांव निवासी रत्नेश पासवान का 14 वर्षीय पुत्र किशन कुमार है। वह आठवीं कक्षा का छात्र था।