कटोरिया बाजार सहित आस-पास क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर एवं पूजा पंडाल में मंगलवार को महाअष्टमी के मौके पर महागौरी की पूजा एवं दंड प्रणाम के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान मंगलवार अहले सुबह से देर शाम करीब 9 बजे तक विभिन्न दुर्गा मंदिरों में दंड प्रणाम, डलिया चढ़ाने एवं आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।