नवादा के नगर थाना क्षेत्र में चौधरी टोला स्थित एक मकान से पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब, 38.625 लीटर बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में राम बली चौधरी के मकान से कुल 38.625 लीटर विदेशी शराब और बियर जब्त की गई। रामबली चौधरी फरार हो गया है। 7:00 बजे शनिवार