एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मंडी जिला मुख्यालय में शुक्रवार को मंडी जिला मुख्यालय में शाम करीब 5 बजे बताया कि इस हाईवे पर पत्थर और मबला गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने वाहन चालकों से संभलकर चलने व लाइन जंप न करने की अपील की है। इस मार्ग के बंद होने और खुलने की अपडेट भी मंडी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पेज पर समय-समय पर डाली जाती है।