जिला जेल कुरुक्षेत्र में कैदियों की तलाशी के दौरान बाथरूम से एक टुटा हुआ मोबईल फ़ोन बरामद हुआ।कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने जेल से मोबाईल फ़ोन बरामद मामले में कृष्ण कुमार वासी दादुपुर, राजेश उर्फ़ भूरिया वासी काकडोद, विशाल उर्फ़ लाडी वासी अमरगढ़ व शमशेर सिंह उर्फ़ शेरा वासी चोला साहिब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।