धार का मुंज सागर तालाब आधा खाली,एसडीएम को सौंपा गया आवेदन, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग।धार नगर का जीवनदायिनी मुंज सागर तालाब इस वर्ष भरपूर बारिश होने के बावजूद भी मात्र 45 से 50 प्रतिशत ही भर पाया है। इसका कारण रेलवे विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है।