वादी की तहरीर पर शनिवार 2 बजे प्रकाश में आये अभियुक्त नियाज अहमद उर्फ नादिल उर्फ नागराज पुत्र मकसूद नाऊ नि0 सुआवपुल के पास भगवतीगंज थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर को सिकटिहवा के पास पुलिया तिराहे से चोरी किये गये 03 अदद मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP-47-AD 5988 2. UP47 K 8435 3. बजाज प्लेटिना (बिना नम्बर प्लेट) के साथ गिरफ्तार किया गया न्यायालय रवाना किया गया