ग्राम हहालद्दी में बीच सड़क पर पानी की पाइप लाइन टूटने से सड़क पर गड्ढा हो गया था।जिससे ग्रामीणों का आवागमन में दिक्कत और पीने के पानी की समस्या हो रही थी। गांव की ग्रामीणों ने समस्या की जानकारी श्री बजरंग ओर माइंस को तत्काल सूचना दिया।जिस पर पहल करते हुए माइंस प्रबंधन ने प्लंबर भेज कर पाइपलाइन की मरम्मत कराया।जिस पर ग्रामीणों ने प्रबंधन को आभार व्यक्त किया।